रांची, दिसम्बर 8 -- नामकुम, संवाददाता। नामकुम प्रखंड की बड़ाम पंचायत में मुखिया कृष्णा लोहरा को अयोग्य घोषित करने के बाद उपमुखिया सुखराम लकड़ा को सोमवार को मुखिया का प्रभार सौंपा गया। जनवरी 2022 में पंचायत चुनाव जीतने के बाद, मुखिया प्रत्याशी रोशन कुजूर ने शिकायत की थी कि कृष्णा लोहरा की जाति 'लोहार' है, जो सामान्य जाति है। इसके बावजूद, उन्होंने आरक्षित वर्ग में मुखिया बनकर पद हासिल किया। एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने सात दिसंबर 2024 को कृष्णा लोहरा को लोहार जाति का होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, उन्हें पद से हटाने में लगभग एक वर्ष लग गया। रोशन कुजूर ने बताया कि अयोग्य घोषित होने के एक साल बाद तक कृष्णा लोहरा कागजात पर हस्ताक्षर करते रहे। बीडीओ विजय कुमार ने सुखराम लकड़ा को प्रभार दिलाया। इस दौरान सभी पंचायत प्रतिनि...