कन्नौज, नवम्बर 20 -- कन्नौज। देश की परंपरा सभी को साथ लेकर चलने की है, इसलिए जाति-मजहब के भेदभाव से ऊपर उठकर एकता के मार्ग पर बढ़ना आवश्यक है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजरात के केवड़िया में स्थापित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश की समरसता और मजबूत बुनियादी ढांचे का प्रतीक है। यह बात सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने मुक्ताकांशी मंच पर यूनिटी मार्च कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही। इसके बाद उन्होंने एकता मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मार्च मकरंदनगर, लाखन तिराहा, नगर पालिका व ग्वाल मैदान होते हुए बोर्डिंग ग्राउंड तक पहुंचा, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। मार्च में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंत्री ने ...