लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने मंगलवार को जाति प्रमाण पत्र में संशोधन के संबंध में कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव मनीष चंद्र श्रीवास्तव के साथ बैठक की। बैठक में जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों की जानकारी दी गई। तय किया गया है कि इस मामले में पूरी रिपोर्ट आयोग की तरफ से शासन को भेजी जाएगी। मंगलवार को राजेश वर्मा ने विभिन्न जिलों से आए 25 मामलों की सुनवाई की और अधिकारियों को समय से समस्याएं निपटाने के निर्देश दिए। सत्यम पटेल की पदोन्नति न करने के लिए श्रम व सेवायोजन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश अध्यक्ष ने दिए हैं। जीसी मौर्य के मृतक आश्रित नियुक्ति प्रकरण में भेदभावपूर्ण कार्रवाई पर अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए प्रकरण में शासन को संस्तुति भेजने ...