देवरिया, दिसम्बर 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। जाति प्रमाण पत्र में हेरफेर कर एक युवक द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्ति करा लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। रुद्रपुर कोतवाली के एकला मिश्रौलिया के रहने वाले रामजनत पुजारी ने आरोप लगाया है कि गांव का धर्मेंद्र कहार पुत्र हरिहर पिड़ी जाति का व्यक्ति है, जो सरकार व पुलिस विभाग के साथ ही राजस्व विभाग को धोखा देकर जालसाजी कर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनवाकर 2018 में पुलिस विभाग में भर्ती हो गया है। कई दस्तावेजों में उसके परिवार के लोगों ने अनुसूचित जाति का न होने का दावा किया है। इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद रामजतन ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय...