कोडरमा, नवम्बर 8 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो अंचल कार्यालय में फर्जी कागजात संलग्न कर जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा ने महुगाई पंचायत के लालगढ़ निवासी अरुण यादव के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अंचलाधिकारी द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि अरुण यादव ने जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिए आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के क्रम में यह पाया गया कि उसने अपने आवेदन में कुछ खामियां पायी गई। इन दोनों प्रमाण पत्रों पर अंचलाधिकारी नरेश कुमार वर्मा का डिजिटल हस्ताक्षर पाया गया, जबकि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मरकच्चो अंचल में नरेश कुमार वर्मा नामक कोई अधिकारी कभी पदस्थापित ही नहीं रहे हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि उक्त प्रमाण पत्र फर्जी हैं। अंचलाधिकारी ने इस...