हापुड़, मार्च 1 -- जाति प्रमाण पत्र न बनने से बच्चों को सरकारी नौकरी न मिलने के साथ ही कल्याणकारी योजनाओं से वंचित चल रहे अहेरिया समाज के पांच लोगों ने मंदिर में उपवास रखकर बिरादरी की अनदेखी पर कड़ा विरोध जताया। अति उपेक्षित अहेरिया समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं, जिससे बच्चों को सरकारी नौकरी के साथ ही कल्याणकारी योजनाओं का कोई लाभ न मिल पाने से समाज के लोगों में व्याप्त नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। तहसील से लेकर जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाने के बाद भी अहेरिया समाज को अपना मुकाम मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा है। समाज की अनदेखी के विरोध में सुंदर सिंह, यादराम, सुनहरी लाल, चरणसिंह तेजपाल शुक्रवार को तहसील रोड पर श्रीकृष्ण श्याम सुंदर शनि धाम मंदिर प्रांगण में उपवास पर बैठ गए। जिन्होंने शनिदेव ...