हापुड़, जून 16 -- कोरी बचाओ यात्रा निकाल रहे समाज के लोगों को ब्रजघाट गंगानगरी में पहुंचकर पुलिस ने रोक दिया। वहीं, समाज के लोगों ने प्रमाण पत्र न बनने पर रोष जताया और एकजुट होने का आह्वान किया। जनहित कल्याणकारी युवा समिति के प्रबंधक दिनेश कुमार के नेतृत्व में रविवार को ब्रजघाट में कोरी बचाओ यात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के लोगों ने कहा कि कौरी समाज का यूपी में प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रविवा को कौरी समाज के लोग एकत्र होकर ब्रजघाट में यात्रा निकाल रहे थे, तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यात्रा रोक दी और यात्रा की अनुमति मांगी। लेकिन समाज के लोग अनुमति नहीं दिखा सके। इस बीच पुलिस ने यात्रा का उद्देश्य जाना तो समाज के लोगों ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र न बनने पर छात्रों समेत अन्य लोगों को द...