बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- पंडित दीन दयाल राजकीय मॉडल विद्यालय में तैनात शिक्षक द्वारा दूसरी जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी प्राप्त करने के मामले में बरेली से कार्यवाही हो गई है। एसडीएम द्वारा शिक्षक का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है। जांच में आरोप सही पाए गए थे तो शिक्षक को डीआईओएस ने सस्पेंड कर दिया था। मामले में शिक्षक को अब बर्खास्त करने की तैयारी चल रही है, वेतन की रिकवरी भी होगी। विभाग को अब शासन के अगले आदेश का इंतजार है। बरेली के बहेड़ी स्थित दौलतपुर निवासी केंद्रपाल सिंह का चयन राजकीय स्कूलों में हुई भर्ती में एलटी ग्रेड में अंग्रेजी के पद पर हुआ था। वर्ष 2019 में उसने बरेली सदर तहसील से धनगर जाति का प्रमाण पत्र बनवाया था जो एससी में आती है। शिक्षक ओबीसी में गडरिया जाति से आता है, मगर उसने कूट रचित दस्तावेज तैयार किए और ...