मऊ, दिसम्बर 30 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील के अखिल भारतीय गोंड महासभा के पदाधिकारियों ने गोंड जाति का जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर तहसील परिसर में सोमवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गए। चेताया कि जब तक हम लोगों को गोंड जाति का प्रमाण पत्र नहीं जारी किया जाता तब तक हम लोग अनवरत धरने पर बैठे रहेंगे। अगर इसके बाद भी नहीं सुनवाई होती है तो बड़ेआंदोलन के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे। तहसील क्षेत्र के रानीपुर, बस्ती, खिरिया, शेखहमदपुर, बंदीकला, खालीसा से आए छात्र-छात्राएं, पुरुष और महिलाओं ने जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने पर आक्रोश जताया। बताया कि जिलाधिकारी के यहां शिकायती पत्रक देने के बाद भी प्रमाण पत्र बनाने में अधिकारी आना कानी कर रहे हैंं। ऐसे में हमारे बच्चों की पढ़ाई और नौकरी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा ह...