जमशेदपुर, मार्च 2 -- जमशेदपुर।जमशेदपुर पूर्वी के विधायिका पूर्णिमा साहू जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में संशोधन को लेकर आने वाले विधानसभा सत्र में जोरदार तरीके से आवाज उठाएंगी। विधायक ने आवास पर मिलने गए शौण्डिक (सूढी) समाज के प्रतिनिधिमंडल को यह जानकारी दी। शौणिडक समाज के सदस्यों ने विधायक को बताया कि जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि लोग परेशान हैं। इससे शिक्षा, नौकरियों में इसके लाभ से लोग वंचित होते जा रहे हैं। खतियान का कागजात मांगने के कारण ओबीसी जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में दिक्कत हो रही है। समाज के सदस्यों ने सर्वसम्मति से विधायिक से आग्रह किया कि इस सवाल को विधानसभा सत्र में उठाकर जाति प्रमाण पत्र में संशोधन कराएं, ताकि आसानी से जाति प्रमाण पत्र बन सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...