एटा, अगस्त 19 -- धनगर समाज को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रदर्शन किया। शहर में प्रदर्शन के बाद डीएम को ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने कहा कि धनगर समाज को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंधन में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की ओर से सात जुलाई को जारी शासनादेश जारी किया गया था। इसके बाद भी तहसीलों के अधिकारी इस जाति प्रमाण पत्र नहीं बना रहे है। मुख्यमंत्री के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कर धनगर समाज को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र निर्गत कराए। इससे पहले भाजपा नेताओं को ज्ञापन दिया गया। अनिल कुमार गुप्ता, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह धनगर, राधेश्याम धनगर, वीरेंद्र सिंह धनगर, कैप्टन महाराज सिंह धनगर, डॉक्टर राजकुमारी धनगर,पीपी सिंह धनगर, साहब सिंह बघेल, राजपाल सिंह धनगर, शै...