जमशेदपुर, जुलाई 25 -- नामांकन को लेकर कई छात्रा के अभिभावक विधालय के काट रहे चक्कर। 100 में मात्र 58 छात्राओं ने ही जाति प्रमाण पत्र किया जमा। गालूडीह। संवाददाता घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छठी कक्षा के चयनित और प्रतिराक्षत छात्राओं के द्बारा जाति प्रमाण पत्र जमा नहीं करने के कारण छठी के छात्राओं का नामकरण रुका हुआ है। कुछ छात्राओं ने अपना जाति , आधार सभी जमा कर दिया है वैसे बच्चे नामांकन को लेकर कस्तूरबा विद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छठी कक्षा में 75 छात्राओं का नामकरण होना है इसके लिए विधालय के द्बारा आवेदन का स्क्रूटनी कर 75 चयनित छात्राओं सहित 25 प्रतिरक्षारत छात्राओं की सूची तैयार की और जिला कार्यालय भेज दिया गया है। इसके बाद सभी छात्राओं को ...