महाराजगंज, दिसम्बर 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अनुसूचित जनजाति (एसटी) का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने की मांग को लेकर गोंड-धुरिया समाज के छात्रों ने सोमवार को फरेंदा तहसील परिसर में भूख हड़ताल शुरू कर दी। छात्रों का आरोप है कि तहसीलदार द्वारा भारत के राजपत्र एवं उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के बावजूद उनके आवेदन निरस्त किए जा रहे हैं। कहा कि इससे वे विभिन्न भर्तियों और प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित हो रहे हैं। भूख हड़ताल का नेतृत्व समाज के जिलाध्यक्ष अंगद गोंड कर रहे हैं। उनके साथ वशिष्ठ गोंड, दिलीप गोंड, नंद्रिका गोंड, बनवारी लाल धुरिया, गंगाराम गोंड, मुकेश धुरिया, लालमन धुरिया, रामकरन गोंड, बाबूलाल गोंड, दीपक धुरिया, सुदामा प्रसाद सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं समाज के लोग हड़ताल पर बैठे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रमाण पत्...