जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- भारतीय ओबीसी विचार मंच की ओर से जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने की मांग को लेकर साकची गोलचक्कर पर एक सभा का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान मंच से जुड़े सदस्यों ने मांगों और प्रस्तावों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने पर सहमति जताई। सभा में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में खतियान की अनिवार्य मांग के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे ओबीसी समाज के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। भारतीय ओबीसी विचार मंच ने मांग की कि जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए स्थानीय स्तर पर एक जांच समिति का गठन किया जाए। स्थानीय जांच के आधार पर ही जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाना चाहिए, ताकि लोगों कोपरेशान न होना पड़े। जल्द ही मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...