रांची, मई 6 -- रांची। वरीय संवाददाता झारखंड प्रदेश लोहार समाज के तत्वावधान में मंगलवार को एक बैठक हुई। इस बैठक में तीन चार पीढ़ी से रह रहे लोहार समाज के छात्र एवं छात्राओं के लिए लोहार जाति का जाति प्रमाण पत्र बनने में हो रही कठिनाइयों के संदर्भ में विचार-विमर्श किया गया। इसमें सचिव राकेश कुमार ने बताया कि यह एक बड़ी समस्या है और इससे रोजगार बाधित हो रहा है। इसे दूर किया जाना चाहिए। जरूरत पड़ने पर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलने का संकल्प लिया। प्रज्ञा केंद्र और अंचल ऑफिस के चक्कर लगाने में रुपये खर्च के होने के बावजूद प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहा है। समाज के पास पूर्ण दस्तावेज वगैरह भी हैं, लेकिन प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा। समाज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने की वजह से बच्चे बीच में ही पढ़ाई-लिखाई छोड़ने को मजबूर...