प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि देश में जाति पूछकर दलितों को मारा जा रहा है। चंद्रशेखर ने रविवार को प्रयागराज एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश का माहौल आज किसी से छिपा नहीं है। कादिलपुर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लेने आए आसपा प्रमुख ने कहा कि सीजेआई पर जूता फेंका गया। यह जूता पूरे दलित और पिछड़े समाज पर पड़ा है। रायबरेली की घटना का जिक्र करते हए कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगों को मारने वाले हंसकर कह रहे थे कि वे किनके लोग हैं। इससे साबित होता है कि यूपी में दलितों की हैसियत क्या है। यहां दलित सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन इससे समाज बंटने वाला नहीं है। जाति के आधार पर समाज में वोट मांगे जाने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आरोप पर कहा कि जाति के आ...