आगरा, जनवरी 24 -- तीर्थ नगरी में हरिपदी किनारे स्थित पर्यटन केंद्र पर विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। महामंडलेश्वर पूर्णानंद गिरि व कथा वाचक हेमलता शास्त्री ने हिंदुों से जाति-पात भुलाकर एकजुट होने का आह्वान किया। वैदिक शिक्षा, धर्म व हिंदुओं को अपने धर्म के प्रति ईमानदार रहने पर भी सम्मेलन में जोर रहा। शनिवार को विराट हिंदू सम्मेलन में महामंडलेश्वर पूर्णानंद पुरी ने कहा कि हिंदू तो जग चुका है। अयोध्या में अपनी एकता और पराक्रम के साथ राममंदिर का निर्माण करके हिंदुओं ने एकजुटता दिखाई है। हिंदुओं को अब एक जुट करने का समय है, जाति-पात को भुला कर हमें हिंदुत्व की अलख जगानी है। आरएसएस के द्वारा इसीलिए जगह जगह हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक हेमलता शास्त्री ने वैदिक शिक्षा, धर्म एवं हिंदुओं के अपने धर्म के प्रति निष्ठापूर्वक ...