सीतामढ़ी, अगस्त 31 -- सीतामढ़ी I शनिवार को सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने आवास पर समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संजय झा ने कहा कि सीतामढ़ी के सांसद देवेश बाबू पिछले 20 वर्षों से निरंतर अपने निजी कोष से गरीबों, असहायों और दिव्यांगजनों की मदद करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवेश ठाकुर का यह कार्य जाति-धर्म से ऊपर उठकर समाज के हर तबके तक पहुंचता है और यह राजनीति के वास्तविक स्वरूप जनता की सेवा का जीवंत उदाहरण है। लोगों ने सांसद ठाकुर की इस पहल की सराहना की और कहा कि उनका यह प्रयास न केवल दिव्यांगजनों के जीवन को सरल बनाता है बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देता है कि र...