बिहारशरीफ, मई 3 -- जाति जनगणना से वंचितों को मिलेगा उनका बाजिव हक राष्ट्रीय लोक मोर्चा के लोगों ने शहर में निकाली आभार यात्रा नुक्कड़ सभाएं कर जाति जनगणना के गिनाये फायदें फोटो 03 शेखपुरा 03 - शहर में निकाली गयी आभार यात्रा में शामिल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतेन्द्र नाथ व अन्य । शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश में जाति जनगणना कराये जाने की स्वीकृति देकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने वंचित और शोषि समाज को आगे लाना का काम किया है। कांग्रेस सरकार अपने 25 साल के शासनकाल में जाति जनगणना नहीं करा पायी। परंतु, वर्षों की मांग को पीएम ने पूरा कर विरोधियों को सकते में डाल दिया है। ये बातें राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतेंद्र नाथ ने शनिवार को आयोजित आभार यात्रा में कहीं। उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को बाल्मीकि नगर में ...