बोकारो, मई 8 -- खेतको, प्रतिनिधि। सरना धर्म कोड को लागू किए बिना केंद्र सरकार के द्वारा जाति आधारित जनगणना कराने के आदेश के विरोध में झामुमो बोकारो जिला द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इसे लेकर गुरुवार को झामुमो पेटरवार प्रखंड के दस पंचायतों की बैठक चांपी के अंबा टोला के सरना हाट में की गई तथा धरना प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनायी गई। पेटरवार प्रखंड सचिव श्रीराम हेम्ब्रम ने कहा कि केंद्र सरकार की यह मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जब तक सरना धर्म कोड लागू नहीं हो जाता तब तक झारखंड प्रदेश में जाति जनगणना नहीं होने दी जाएगी। कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया। पेटरवार प्रखंड के सभी 23 पंचायतों से पार्टी के सारे कार्यकर्ताओं से धरना प्रदर्शन में बढ़-च...