पूर्णिया, मई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जगतगुरु शंकराचार्य विचार मंच ने बैठक कर केंद्र सरकार के जाति आधारित जनगणना कराने के निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही मंच के सदस्यों ने एक स्वर में कहा ऑपरेशन सिंदूर से भारत की समृद्ध सैन्य कार्यवाही से देश अभिभूत है। जगतगुरु शंकराचार्य विचार मंच पूर्णिया के संयोजक किशोर मृणाल अमित ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जाति जनगणना से पहले रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि इस चार सदस्यीय आयोग का गठन भारत में अन्य पिछड़ा वर्ग के बीच आरक्षण लाभों के अधिक न्याय संगत वितरण को सुनिश्चित करने के लिए किया गया था। इस आयोग की सिफारिश के लागू हो जाने से ओबीसी की सूची में शामिल वे सभी समुदाय जो सरकार के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश में आरक्षण प्रणाली से कोई बड़ा लाभ ...