शाहजहांपुर, मई 5 -- शाहजहांपुर। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा व उत्तर प्रदेश पश्चिम जोन प्रदेश अध्यक्ष भारती त्यागी के आह्वान पर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जाति जनगणना की वर्षों पुरानी मांग को केंद्र सरकार से मनवाने के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बड़ी संख्या में महिला कांग्रेसी एकत्रित हुए व कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे के साथ धन्यवाद जुलूस निकाला। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अर्चना वाल्मीकि ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विगत कई वर्षों से देश में जातिगत जनगणना कराई जाने को केंद्र सरकार से मांग करते आ रहे थे। उनके लंबे प्रयासों का ही प्रतिफल है कि केंद्र की भाजपा सरकार को जातिगत जनगणना करने के लिए बाध्य होना पड़ा। जिसकी घोषणा केंद्र सरकार को करनी पड़ी। ...