बलिया, मई 1 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस की बैठक गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर हुई। इसमें केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना कराने के प्रस्ताव पर खुशी जाहिर की गयी। जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि पार्टी और हमारे नेता राहुल गांधी लम्बे समय से सड़क से सदन तक संसाधनों के उचित बंटवारे के लिए जाति जनगणना कराने की मांग कर रहे थे। उनके प्रयास और संघर्ष की ही देन है कि केंद्र सरकार ने घुटने टेकते हुए कैबिनेट से प्रस्ताव पास कर जाति जनगणना कराने पर मुहर लगायी है। मांग की कि यह जनगणना तेलंगाना मॉडल पर होनी चाहिए, तभी यह माना जाएगा कि केंद्र सरकार की मंशा साफ है। बैठक में मुन्ना उपाध्याय, सुहेल प्रधान, अबुल फैज, गिरीशकांत गांधी, राहुल चौबे, प्रेमशंकर तिवारी, फैजान अहमद, भृगुनाथ पाल आदि थे।

हिंदी हिन�द�स�ता...