नई दिल्ली, मई 3 -- कांग्रेस कार्यसमिति - सरकार जातिगत गणना के प्रत्येक चरण के लिए स्पष्ट समयसीमा बताए - आरक्षण की 50 फीसदी सीमा हटाने की भी मांग की गई नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने सरकार के जाति जनगणना कराने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि अब यह प्रक्रिया किसी भी हालत में और विलंबित नहीं होनी चाहिए। सरकार से सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेकर फौरन धन आवंटित करने और जनगणना की प्रत्येक अवस्था के लिए स्पष्ट समयसीमा घोषित करने की मांग की है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि जाति जनगणना को उचित तरीके से डिजाइन और क्रियान्वित किया जाए। पार्टी का मानना है कि जाति जनगणना समाज के सभी वर्गों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। कांग्रेस कार्य...