सिमडेगा, मई 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराए जाने के फैसले का झामुमो ने विरोध किया है। झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना और जिला सचिव शफीक खान ने बताया कि केंद्रीय समिति के निर्दशानुसार पार्टी जाति जन गणना का पुरजोर विरोध करेगी। इसके अलावे सरना कोड लागू किए बिना जाति जन गणना का कार्य राज्य में नहीं होने दिए जाने की बात झामुमो नेताओं ने कही। उन्होंने कहा कि सरना कोड लागू करने के लिए विस से विधेयक को पारित कर केंद्र सरकार के पास भेजा गया है लेकिन केंद्र सरकार अब तक इस विषय पर कोई पहल नहीं की है। उन्होंने बताया कि पार्टी के द्वारा सरना कोड लागू नहीं किए जाने और जाति जन गणना के विरोध में 27 मई को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना कार्यक्रम में पार्टी के सभी पदधारी और सदस्यों को आमंत्रित किया गया ...