जहानाबाद, मई 5 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जन सुराज पार्टी के प्रांतीय युवा नेता अक्षय आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता के साथ वादाखिलाफी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बिहार के 94 लाख परिवारों को रोजगार के लिए दो- दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी, लेकिन किसी परिवार को यह सहायता राशि नहीं मिली। उक्त बातें अक्षय आनंद ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अभी हाल में पूरे देश में जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की है, लेकिन सरकार का उद्देश्य जातिगत जनगणना के माध्यम से समाज का विकास करना नहीं है। श्री आनंद ने कहा कि बिहार में हुए जाति जनगणना के आंकड़े पिछले वर्ष सात नवंबर को विधानसभा के पटल पर रखे गए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पांच घोषणाएं की थीं, लेकिन किसी घोषणा पर अमल नहीं कि...