नई दिल्ली, मई 6 -- भारत सरकार ने जनगणना में जाति के कॉलम को भी जोड़ने का फैसला लिया है। बीते सप्ताह कैबिनेट मीटिंग के बाद इस अहम फैसले का ऐलान हुआ था। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी थी। इस तरह अबकी बार होने वाली जनगणना में जाति का कॉलम भी जुड़ जाएगा और घर-घर जाने वाले सरकारी कर्मचारी करीब 30 सवाल लोगों से पूछेंगे। इनमें एक अहम सवाल यह भी भरना होगा कि उनकी जाति क्या है। अब तक धर्म ही पूछा जाता था या फिर सामाजिक वर्ग पूछा जाता था। लेकिन पहली बार देश में जाति भी जनगणना के दौरान पूछी जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पता लग सके कि किस जाति के कितने लोग हैं और फिर सामाजिक योजनाओं को उसके अनुसार ही तय किया जा सके। यही नहीं आरक्षण को लेकर भी मांग उठाई जा रही है कि जाति जनगणना के बाद 50 फीसदी की लिमिट को खत्म किया जाए। इस सं...