शामली, मई 5 -- समाजवादी पार्टी ने पीडीए पंचायत ग्राम धनैना में आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पंचायत को संबोधित करते हुए प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जाति जनगणना की घोषणा अखिलेश यादव के नेतृत्व में पीड़ीए की बढ़ रही ताकत एवं लोकसभा चुनाव में दलितों के इंडिया गठबंधन को मिले समर्थन के कारण संभव हुई है। ज़िलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है तथा सरकार केवल धार्मिक ध्रुवीकरण के एजेंडे पर काम कर रही है। समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष सलेक प्रधान ने कहा कि दलित समाज रामजी लाल सुमन के साथ करणी सेना के हमलों में भाजपा की साझेदारी को समझ रहा है। जगह-जगह पर दलितों एवं दलित महिलाओं पर अत्याचार की घटनाऐ बढ़ रही है। प...