लखनऊ, मई 2 -- जातीय जनगणना को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस, सपा और राजद पर तंज कसा है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए पोस्ट में कहा कि परिवारवादी तिकड़ी में जकड़ी कांग्रेस, सपा और राजद तीनों जाति जनगणना का श्रेय लेने का झूठमूठ का हल्ला मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दस साल पहले यूपीए शासनकाल में राजद नेता लालू प्रसाद यादव और सपा नेता मुलायम सिंह यादव यानि दो यादव परिवार कांग्रेस के शाही परिवार की बैसाखी बनकर केंद्र की सत्ता में अपना हिसाब-किताब साफ कर रहे थे। केशव ने कहा कि तब कांग्रेस दोनों को जांच एजेंसियों का खौफ दिखा रही थी। आय से अधिक संपत्ति के संगीन मामले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका से परमाणु समझौता कराने में भी सपा की कथित भूमिका थी। जाति जनगणना की पैरोकारी तब केवल छलावा भर थी। उन्...