कौशाम्बी, अप्रैल 10 -- सिराथू ब्लाक परिसर के सभागार में बुधवार को भाजपा ने सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और जिले के प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि समाजवादी पार्टी जाति को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर सक्रिय सदस्यता का सम्मेलन सात दिनों तक विभिन्न जगहों पर आयोजित किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी कभी दो सांसदों की पार्टी हुआ करती थी, आज भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार चला रही है। कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी हाथों में संविधान लेकर घूम रहे हैं और संविधान बचाओ की दुहाई दे रहे है। प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्...