आजमगढ़, सितम्बर 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को पार्टी जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की मासिक बैठक हुई। बैठक में सरकार की नीतियों को लेकर विरोध दर्ज किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। किसानों को यूरिया खाद ब्लैक खरीदनी पड़ रही है और नहरों में पानी नहीं आ रहा है। पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करेली ने कहा कि योगी सरकार में जातिवाद चरम सीमा पर है। बीएलओ से लेकर अधिकारियों की पोस्टिंग जाति के आधार पर हो रही है। पंचायत आम चुनाव में फर्जी तरीके से वोटर बढ़ाने का प्रयास हो रहा है। विधायक डॉ. संग्राम यादव, अखिलेश यादव, कमलाकांत राजभर ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, विद्यार्थी महंगी शिक्षा से परेशा...