धनबाद, अक्टूबर 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व सांसद वृंदा करात ने बिना किसी दल का नाम लिए कहा कि हर तरफ जाति और धर्म आधारित घृणित राजनीति हो रही है। इसे रोकना होगा और इसके लिए संघर्ष जरूरी है। वृंदा करात शुक्रवार को हीरापुर अग्रसेन भवन में पार्टी के दिवंगत पूर्व जिला सचिव संतोष कुमार घोष की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रही थीं। सभा की अध्यक्षता शिव बालक पासवान और संचालन सपन माजी कर रहे थे। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत स्व. घोष की पत्नी मणिका घोष ने उनके चित्र पर माल्यार्पण से की। वृंदा करात ने संतोष कुमार घोष को परिवर्तन का योद्धा बताया। कहा कि उन्होंने जीवनभर वर्गीय संघर्ष और समाज में समानता की स्थापना के लिए कार्य किया। कभी भी वर्गीय दृष्टिकोण से समझौता नहीं किया और हमेशा प...