बुलंदशहर, अक्टूबर 7 -- नगर क्षेत्र स्थित ज्ञानलोक कालोनी में दबंग युवक ने जाटव व्यक्ति से जातिसूचक शब्द कहते हुए अपमानित किया और विरोध करने पर पीड़ित के मुंह में पिस्टल घुसाकर गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मौके से भागने का प्रयास किया तो उस पर फायर कर दिया। पीड़ित ने नगर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। बाद में एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। नगर कोतवाली में मऊखेड़ा स्थित ज्ञानलोक कालोनी निवासी पीड़ित श्याम चंद पुत्र प्रकाश ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें पीड़ित ने बताया है कि वह जाटव जाति से है। आरोप है कि मोहल्ले का ही आरोपी रणजीत उनसे रंजिश मानता है। आए दिन रास्ते पर खड़े होकर उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित करता है। कई बार समझाने के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा ह...