गुड़गांव, मई 31 -- रेवाड़ी। गांव जाटूवास में 24 साल के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शनिवार शाम को उसका शव खेत से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ हत्या आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जातिसूचक शब्द कहने पर उसने हत्या की है। गांव भाड़ावास का रहने वाला 24 वर्षीय रोहित माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता प्रदीप किसान हैं। शुक्रवार रात रोहित घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। शनिवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि गांव जाटूवास निवासी कमल के खेत में एक युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक पास के ही गांव भाड़ावास का रहने वाला रोहित है। इसके बाद मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया गया। रोहित की गर्दन और शरीर के अन्य ह...