बुलंदशहर, जुलाई 27 -- सोशल मीडिया पर एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवती द्वारा कुछ लोगों के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। एक्स पर लोगों ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है, जिस पर नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार रात को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक युवती किसी दूसरी युवती से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही है। करीब 20 सेकेंड के वीडियो में युवती द्वारा कई बार जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर लोगों ने एक्स पर बुलंदशहर पुलिस एवं अन्य को टैग कर आरोपी युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एक यूजर का कहना है कि जिस तरह युवती द्वारा अन्य जाति के लोगों के लिए गलत शब्दों का ...