अमरोहा, जनवरी 31 -- फेसबुक पर शेयर की गई एक पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अमरोहा देहात थाना पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा। गुरुवार सुबह आसपा पदाधिकारी पार्टी की विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में अमरोहा देहात थाना परिसर पहुंचे। बीती 26 जनवरी को अलीगढ़ जिले के एक गांव में बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को पुलिस स्तर पर हटाए जाने को लेकर रोष जताया। बताया कि इस संबंधी एक समाचार व वीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा किया था। आरोप लगाया कि इस पर कमेंट बॉक्स में एक युवती अमर्यादित व जाति सूचक टिप्पणी कर दी। बताया कि आरोपी युवती पूर्व में भी इसी तरह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को लेक...