कौशाम्बी, फरवरी 20 -- जातिवार जनगणना समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को अपना दल (कमेरावादी) के पदाधिकारी-कार्यकर्ता सड़क पर आ गए। उन्होंने कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। चेताया कि मांग पूरी नहीं होने पर बेमियादी आंदोलन किया जाएगा। अपना दल (कमेरावादी) के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पटेल की अगुवाई में कार्यकर्ता व पदाधिकारी गुरुवार की सुबह कलक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद यहां धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि लगातार मांग के बाद भी देश में जातिवार गनगणना नहीं कराई जा रही है। यह सरकार की नाकामी है। जबकि, इससे कई तरह के फायदे होने वाले हैं। सभी को पता चलेगा कि किस जाति के कितने लोग हैं। सौंपे गए ज्ञापन में देश भर में जातिवार गनगणना कराने, नियुक्तियों में पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार पर ...