मैनपुरी, जनवरी 25 -- जागृत हिंदू सम्मेलन का शुभारंभ रविवार को नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा अपने तयशुदा मार्ग से मलिखान सिंह इंटर कॉलेज परिसर पहुंची। जहां आयोजित सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए एकजुट होने का संदेश दिया। रविवार दोपहर जीटी रोड स्थित मंदिर महाराज जी बाबा से नारियल फोड़कर कलश यात्रा हुई। यात्रा में सबसे आगे बैंड धार्मिक धुनें बिखेरता चल रहा था। इसके पीछे पीले वस्त्र धारण किए करीब 1001 महिलाएं सिर पर मंगल कलश रखकर चल रही थीं। यात्रा के अंत में स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ भव्य रथ पर विराजमान रहे। कलश यात्रा बाईपास मार्ग, सदर बाजार, जीटी रोड व घिरोर रोड से होती हुई मलिखान सिंह इंटर कॉलेज परिसर पहुंची। यहां स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हिंदू सम्मेलन का शुभारं...