जमुई, मार्च 5 -- जातिवाद मिटाने और सनातन धर्म जगाने के लिए दीपक वर्मा की 6 साल की ऐतिहासिक पदयात्रा जातिवाद मिटाने और सनातन धर्म जगाने के लिए दीपक वर्मा की 6 साल की ऐतिहासिक पदयात्रा 12,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पूरी धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए पद यात्रा जमुई मलयपुर के रास्ते कामाख्या देवी का दर्शन को निकले फोटो- 21 : मलयपुर के रास्ते पदयात्रा करते दीपक बरहट, निज संवाददाता जब मन में ललक हो और धर्म के प्रति सच्ची आस्था, तब मंजिल तक जाने में उसे कोई नहीं रोक सकता।ऐसी ही आस्था के साथ राजस्थान के युवा सनातनी दीपक वर्मा ने 25 मार्च 2023 से एक अनूठी और ऐतिहासिक 6 साल लंबी पदयात्रा शुरू की है। इस यात्रा का उद्देश्य जातिवाद को समाप्त कर हिंदू समाज को एकजुट करना,गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित करना और सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार...