छपरा, मई 15 -- छपरा, हमारे संवाददाता। सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें सारण जिला के नगर थाना थानाध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में नगर थाना में प्रतिनियुक्त महिला सिपाही 1385 अंशु आनंद द्वारा जातीय वर्चस्वता से संबंधित बैकग्राउण्ड ऑडियो के साथ वीडियो बनाया। इस मामले में स्पष्टीकरण की मांग की गई । सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि संतोषजनक के जवाब नहीं मिलने के कारण उन्हें सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। तीन सोशल मीडिया प्रोफाइल पेज के विरूद्ध दर्ज की गई प्राथमिकी छपरा, हमारे संवाददाता। सारण पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ व भ्रामक पोस्ट करने वाले प्रोफाइल के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुम...