कानपुर, सितम्बर 25 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जीएसटी दरों में छूट की जानकारी देने बुधवार को कानपुर देहात पहुंचे मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि जातिवादी सम्मेलनों पर रोक के फैसले के खिलाफ सरकार को रिवीजन याचिका दाखिल करनी चाहिए। जातियों से ही पहचान सामने आती है, जाति लिखने का अधिकार संविधान ने दिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को पत्र लिखूंगा। माती में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. संजय निषाद प्रदेश सरकार के इस फैसले से असहमत दिखे। उन्होंने कहा कि जातियों का बाकायदा प्रमाणपत्र जारी किया जाता है। इस फैसले से हम सहमत नहीं हैं। सरकार को पहले रिवीजन याचिका डालनी चाहिए फिर आदेश जारी करना चाहिए था। जातियों का अपना गौरव रहा है। जो जाति के आधार पर टीका-टिप्पणी करे उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। आरोप लगा...