पीलीभीत, सितम्बर 29 -- पीलीभीत। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में ब्रज प्रदेश के अध्यक्ष दलबीर सिंह तोमर ने कहा कि क्षत्रिय जातिवादी नहीं बल्कि राष्ट्रवादी कौम है। महाराणा प्रताप जी हों या वीर छत्रपति शिवाजी महाराज, आन बान और शान के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। देशद्रोही कितने ही नापाक मंसूबे पाल लें। उन्हें क्षत्रिय समाज मुंहतोड़ जवाब देगा। महासभा के ब्रज प्रदेश अध्यक्ष तोमर का यहां जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि हम मर्यादा पुरुषोत्तम के वंशज हैं। श्री राम ने जाति को लेकर कभी भेद नहीं किया। कहाकि जाति को आधार मानकर यदि कुछ लोगों को सुख सुविधा दी जाएगी तो फिर जाति विहीन समाज की संरचना कैसे संभव हो पाएगी? तोमर ने कहा कि क्षत्रिय समाज के नौजवानों में संस्कारों को बढ़ाने की जरूरत है। समाज को चिंतन मनन की जरूरत है। संग...