लखनऊ, फरवरी 20 -- दो दिवसीय रायबरेली दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी के बयान पर बसपा प्रमुख मायावती ने पलटवार किया। राहुल गांधी द्वारा उनकी पार्टी के मौजूदा राजनीतिक दृष्टिकोण पर सवाल उठाने के बाद मायावती ने कांग्रेस पर 'दोहरे चरित्र वाली जातिवादी' पार्टी होने का आरोप लगाया। मायावती ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, 'कांग्रेस पार्टी जिन राज्यों में मजबूत है या जहां उनकी सरकारें हैं वहां बसपा व उनके अनुयायियों के साथ द्वेष व जातिवादी रवैया है, किन्तु उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में जहां कांग्रेस कमजोर है, वहां बसपा से गठबंधन की बरगलाने वाली बातें करना उस पार्टी का दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?' मायावती ने यह पोस्ट लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा बृहस्पतिवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन बसपा पर ...