कानपुर, मई 2 -- भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय नौबस्ता में जातीय जनगणना के ऐतिहासिक निर्णय पर कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। मिष्ठान वितरण हुआ और भाजपाइयों ने पीएम को धन्यवाद दिया। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि यह फैसला सामाजिक ताने बाने को मजबूती देगा। उन्होंने कहा यह निर्णय पिछड़े व अनुसूचित समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देगा। यह अंत्योदय के सिद्धांत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, ग्रामीण जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, अनूप अवस्थी, पवन प्रताप, दिनेश कुशवाहा, दीपू पांडेय, धीरेंद्र सिंह, मोहित सोनकर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...