लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को अहंकारी बताते हुए कहा कि उससे सावधान रहना है। वह जातियों में नफरत घोलना चाहती है। समाज को धर्म और जाति के नाम पर लड़ाती है। विपक्षी दलों को बदनाम करने के लिए झूठा प्रचार कर रही है। अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं के बीच ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे वादे और नारे देकर जनता को गुमराह करती है। भाजपा नारा विकसित भारत का देती है लेकिन गरीबों को इलाज नहीं मिल रहा है। अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में सुविधाएं नहीं है। कहीं डॉक्टर नहीं, कहीं दवाएं और जांच की सुविधा नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। सरकार ने जानबूझकर शिक्षा को बर्बाद किया है। निजीकरण को बढ़ावा ...