गया, नवम्बर 15 -- बिहार में एनडीए की लहर के बाद भी टिकारी और बोधगया की सीट राजद जीतने में सफल रहा। दोनों सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर रही। बोधगया विधानसभा सीट पर राजद के कुमार सर्वजीत ने एलजेपी (आर) के श्यामदेव पासवान को 881 वोटों से हराया। कुमार सर्वजीत को 1,00,236 वोट मिले और श्यामदेव पासवान को 99,355 वोट मिले। यह कुमार सर्वजीत की लगातार तीसरी जीत है। बोधगया सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। वहां पासवान और अन्य दलित समुदायों के वोटरों का प्रभाव अधिक है। कुमार सर्वजीत की लोकप्रियता होने के कारण सभी समुदाय के वोटरों पर पकड़ है। लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं। टिकारी सीट पर जाति आधारित गोलबंदी भी खूब दिखी। एम-वाई समीकरण के अलावा दांगी-कुशवाहा जाति के वोटों को साधने में राजद सफल रहा। टिकारी विस क्...