मऊ, मई 5 -- मऊ। केन्द्र सरकार की ओर से सामान्य जनगणना के साथ जातिगत जनगणना कराए जाने का निर्णय लिया गया है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने रविवार को आजगढ़ मोड़ पर ढोल नगाड़ों के साथ ही आतिशबाजी व मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने कहा कि जातिगत जनगणना होने से भारत के अतिपिछड़ों को अपना संवैधानिक अधिकार पाने में सुविधा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहसिक निर्णय लेते हुए देश की राजनीति में नया इतिहास लिखने का कार्य किया है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले का देश की जनता स्वागत कर रही है। प्रधानमंत्री के इस सराहनीय फैसले पर संपूर्ण पिछड़ा समाज ऋणी रहेगा। कांग्रेस, सपा, राजद जैसे पार्टियों के नेता जातीगत जनगणना का श्रेय लेने की होड़ में आपस में लड़ रह...