बाराबंकी, मई 5 -- बाराबंकी। सदर विधानसभा क्षेत्र के देवा नगर पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश वर्मा कर्रा ने केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने के फैसले का स्वागत किया। कहा कि अन्य पार्टिंयां जातिगत जनगणना को लेकर सिर्फ राजनीति कर रही थी, लेकिन मोदी सरकार ने इस पर अमल किया। जातीय जनगणना एक सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इससे समाज के प्रत्येक वर्ग की वास्तविक स्थिति का आंकलन हो सकेगा। जिससे योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंदों तक बेहतर ढंग से पहुचाया जा सकेगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह निर्णय सामाजिक संतुलन और समावेशिता की दिशा में एक साहसिक और दूरदर्शी कदम है। जिससे समाज के पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी। बैठक में मंडल अध्यक्ष देवा ...