देहरादून, मई 1 -- देहरादून। केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराने के निर्णय को कांग्रेस ने राहुल गांधी के संकल्प की जीत बताया। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने गुरुवार को कहा कि जनता और सामाजिक न्याय की ताकत के सामने भाजपा को झुकना पड़ा। अब भाजपा इसे राष्ट्रीय दायित्व समझते हुए आगे बढ़ कर काम करे। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराने के निर्णय को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम बताया। कहा कि सरकार का ये फैसला राहुल गांधी की जनसरोकार आधारित राजनीति और सत्य के प्रति प्रतिबद्धता की जीत है। राहुल गांधी ने यह मुद्दा सिर्फ एक नारे के रूप में नहीं, बल्कि देश की संरचना को न्यायपूर्ण और संतुलित बनाने के लिए उठाया। बार-बार संसद से लेकर सड़क तक यह आवाज बुलंद की। ये सिर्फ एक मांग ही नहीं है, बल्कि देश के बहुजन समाज की आकांक्षा है।...