रांची, मई 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जातिगत जनगणना कराने के केंद्र के फैसले को कांग्रेस की जीत बतायी। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना कांग्रेस और देश की जीत है और मोदी सरकार की हार है। अब जनगणना में जाति का कॉलम भी जुड़ जाएगा। जातिगत जनगणना को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने मांग उठाई थी। हमारी इस मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे कि ये लोग देश को बांटना चाहते हैं, लेकिन अब खुद जातिगत जनगणना कराने को मजबूर हो गए हैं। ये कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं की जीत है और नरेंद्र मोदी की हार है। इसलिए हम सभी को एकजुट होकर जनता के लिए काम करना है और जनहित के मुद्दों के लिए लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के लिए सभी दलों से आम सहमति बनाई ज...